भारत की पाकिस्तान के साथ बातचीत की पेशकश का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा है कि आगे बढ़ने और क्षेत्रीय स्थिरता हासिल करने के लिए संवाद अहम कुंजी है.
लोक मामलों के सहायक विदेशमंत्री पी जे क्राउले ने विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह यह स्वागत योग्य कदम है.’’ पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की बातचीत की भारत की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर क्राउले ने कहा, ‘‘भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संवाद का हम समर्थन करते हैं क्योंकि आगे बढ़ने और क्षेत्रीय स्थिरता हासिल करने के लिए संवाद एक अहम कुंजी है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम उन कदमों को उत्साहित करते रहे हैं कि पाकिस्तान और भारत साझा चिंताओं को दूर कर सकते हैं और समुचित कदम उठा सकते हैं ताकि तनाव कम हो सके, आपसी सहयोग बढ़ सके और नतीजतन समूचे क्षेत्र में स्थायित्व कायम हो सके.’’