वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद भारत-अमेरिका एटमी करार को लेकर देश में राजनीतिक सरगर्मी फिर तेज हो गई है. इस अखबार ने बुश प्रशासन से जुड़ी एक पुरानी चिट्ठी छापी है, जिसमें बताया गया है कि अगर भारत परमाणु परीक्षण करता है, तो अमेरिका करार से पीछे हट जाएगा.
बुश प्रशासन ने एक पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि अगर भारत परमाणु परीक्षण करता है, तो अमेरिका एटमी करार तोड़ देगा. भारत के परमाणु परीक्षण करने की स्थिति में अमेरिका भारत को न तो परमाणु ईंधन देगा, न ही परमाणु तकनीक. इस बीच अमेरिकी राजदूत मलफोर्ड ने कहा है कि करार पर भारत से कोई भी बात छुपाई नहीं गई है.
गौरतलब है कि एटमी करार के मसले पर ही बृहस्पतिवार को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह एनएसजी की अहम बैठक होने जा रही है. बुश प्रशासन की चिट्ठी के सामने आने के बाद देश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.