पाकिस्तान को आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने के किसी भी प्रयास से इनकार करते हुए अमेरिका ने कहा है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ पाक की कार्रवाई के पीछे उसके खुद के हित हैं.
पाकिस्तान के रक्षामंत्री अहमद मुख्तार के इस संबंध में दिए गए बयान के बारे में विदेश विभाग के प्रवक्ता सीन मैक्कारमेक ने कहा कि लश्कर के खिलाफ पाक ने इसलिए कार्रवाई की, क्योंकि उसने देखा कि इसमें उसी का हित है.
मुख्तार ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी राष्ट्र घोषित किए जाने से बचने के लिए पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा के खिलाफ प्रतिबंध लगाया है.