हैती पुलिस ने, 12 जनवरी को आए भूकंप के बाद देश के बच्चों को बिना दस्तावेजों के देश से बाहर ले जाने की कोशिश करने के संदेह में अमेरिकियों के एक समूह को गिरफ्तार किया है.
देश के संचार मंत्री मैरी लॉरेंस ने बताया कि अमेरिकियों को कल हिरासत में ले लिया गया. उनके साथ लगभग 33 बच्चे भी थे, जिन्हें डॉमिनिकन रिपब्लिक ले जाया जा रहा था.
दूसरी ओर गिरफ्तार लोगों में शामिल एक महिला के पति ने कहा कि बच्चों को डॉमिनिकन रिपब्लिक में स्थापित किए गए एक अनाथालय में ले जाया जा रहा था. अधिकारियों का अनुमान है कि भूकंप के बाद से हजारों बच्चे अपने अभिभावकों से बिछड़ गए हैं या अनाथ हो गए हैं.