अमेरिका के विसकोंसिन स्थित एक हाईस्कूल में 23 छात्रों और एक महिला शिक्षक को बंधक बनाने वाले एक 15 वर्षीय सशस्त्र युवक ने खुद को गोली मार ली और इसके साथ ही पांच घंटे से अधिक समय तक चला बंधक संकट खत्म हो गया.
इस युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी हालत के बारे में तत्काल कुछ जानकारी नहीं है. यह घटना मैरीनेट विसकोंसिन में हुई. अधिकारियों ने बताया कि बंधकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
नगर के पुलिस प्रमुख ने बताया कि सभी छात्रों और महिला शिक्षक को रात नौ बजे मुक्त करा लिया गया और कोई गोली नहीं चली. महिला शिक्षक ने अधिकारियों तथा बंधक बनाने वाले के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई.