अमेरिकी अंतरिक्ष यान एंडीवर 16 दिन की यात्रा के बाद रविवार दोपहर कैलीफोर्निया में सुरक्षित उतर गया.
यान को पहले फ्लोरिडा में उतरना था लेकिन खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं हो सका. यान स्थानीय समायानुसार दोपहर 1.25 पर दक्षिण कैलीफोर्निया के एंडवरर्ड्स एयरफोर्स बेस पर उतरा.
इससे पहले नासा ने खराब मौसम के कारण फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर पर इसके उतरने के दो प्रयासों को रोक दिया था.