वृन्दावन में परिक्रमा मार्ग में बेहोश अवस्था में मिली अमेरिकी महिला को वीरवार को जिला महिला अस्पताल में प्रारंभिक देखरेख के बाद जांच के लिए आगरा भेजा दिया गया.
जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. बीडी भास्कर के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, इसलिए उसे गहन मानसिक चिकित्सा उपलब्ध कराने की भी आवश्यकता है. उसके आंतरिक अंगों की जांच के लिए मथुरा में महिला पैथोलॉजिस्ट नहीं है. इसलिए उसे आगरा भेजा गया है.
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि अमेरिकी महिला वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग में बेहाल पड़ी हुई है. पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में प्रारंभिक उपचार के बाद भर्ती कराया था. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर लगाए गए रेप के आरोप की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है.
इस बीच, पुलिस के अनुसार 43 वर्षीय महिला 26 फरवरी को वृन्दावन पहुंची थी. वह चैतन्य विहार के यशोदा कृष्ण धाम में ठहरी थी, जहां से वह अगले ही दिन सुबह 7 बजे से अचानक कहीं चली गई.
उसके बाद वह 3 मार्च को सड़क पर पड़ी मिली. एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी गई है. उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड की भी जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वहां से जाते समय उसके साथ कोई और व्यक्ति तो नहीं था. अमेरिकी दूतावास के माध्यम से उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
- इनपुट भाषा