scorecardresearch
 

उबर कैब चालक शि‍व कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी अमेरिकी महिला

उबर बलात्कार कांड में आरोपी शिव कुमार यादव के अशिष्ट व्यवहार के बारे में ट्वीट करने वाली अमेरिकी महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की दिल्ली पुलिस की पेशकश पर प्रतिक्रिया जताई है. निधि शाह नामक इस महिला के भारत प्रवास के दौरान यादव ने 26 नवंबर को उसके साथ भी दुर्व्‍यवहार किया था.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उबर बलात्कार कांड में आरोपी शिव कुमार यादव के अशिष्ट व्यवहार के बारे में ट्वीट करने वाली अमेरिकी महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने की दिल्ली पुलिस की पेशकश पर प्रतिक्रिया जताई है. निधि शाह नामक इस महिला के भारत प्रवास के दौरान यादव ने 26 नवंबर को उसके साथ भी दुर्व्‍यवहार किया था.

Advertisement

नवंबर में निधि शाह एक हफ्ते के लिए भारत के दौरे पर आई थीं और उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके अपने साथ कैब में हुए अभद्र व्यवहार के बारे में बताया था. दिल्ली पुलिस ने उनसे ट्वीटर के जरिए संपर्क करके उबर मामले में सहयोग करने के लिए यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध किया था. महिला ने इस पर कानूनी सलाह लेने के लिए समय मांगा था.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हम उन्हें आधिकारिक रूप से उत्तर देंगे और उनके उत्तर की प्रतीक्षा करेंगे.’ दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि आरोपी यादव ने कभी भी उनके साथ कोई गलत व्यवहार किया है तो वे भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement