scorecardresearch
 

अमेरिकियों का खून खून, भारतीयों का खून पानी?: भाजपा

यूनियन कार्बाइड के पूर्व प्रमुख वारेन एंडरसन को भारत भेजे जाने से अमेरिका के इनकार पर भाजपा ने वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा से सवाल किया कि उनका दिल त्रासदी के शिकार अमेरिकियों के लिए ही क्यों दुखता है, भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए हज़ारों भारतीयों के लिए क्यों नहीं?

Advertisement
X

यूनियन कार्बाइड के पूर्व प्रमुख वारेन एंडरसन को भारत भेजे जाने से अमेरिका के इनकार पर भाजपा ने वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा से सवाल किया कि उनका दिल त्रासदी के शिकार अमेरिकियों के लिए ही क्यों दुखता है, भोपाल गैस त्रासदी में मारे गए हज़ारों भारतीयों के लिए क्यों नहीं?

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, मैक्सिको की खाड़ी में ब्रिटिश पेट्रोलियम के तेल रिसाव से प्रभावित सिर्फ ग्यारह लोगों के लिए 20 अरब डालर मुआवज़े की घोषणा की गई है जबकि भोपाल गैस त्रासदी में पंद्रह हजार मृतकों और लाखों प्रभावितों के लिए महज़ 50 लाख डालर का प्रावधान किया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘क्या अमेरिकियों का खून खून है और भारतीयों का खून पानी ?’’ एंडरसन को भारत भेजने से साफ इनकार किए जाने के अमेरिकी प्रशासन के रुख की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ओबामा साहब, मैक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव से प्रभावित 11 अमेरिकियों के लिए आपका दिल बुरी तरह तड़पता है, लेकिन भोपाल गैस रिसाव में मारे गए 15000 से अधिक भारतीयों के लिए आपको वह तड़पन नहीं होती. ओबामा साहब, ऐसा दोहरा मापदंड नहीं अपनाइए.’’{mospagebreak}ओबामा की आलोचना के साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने मध्यप्रदेश और केन्द्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकारों पर आरोप लगाया कि एंडरसन को भारत से भगाने में बकायदा समझौते के तहत षडयंत्र रचा गया था. उन्होंने इस बारे में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आलोचना को कांग्रेस द्वारा ‘देश विरोधी’ बताये जाने पर सख्त ऐतराज करते हुए कहा कि उसने आपातकाल के दिनों से कोई सबक नहीं सीखा, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की आलोचना को भी देशविरोधी कार्य घोषित किया गया था और जनता ने चुनाव में इसका करारा जवाब भी दिया था.

Advertisement
Advertisement