scorecardresearch
 

अमेरिका के अंतिम लड़ाकू ब्रिगेड ने इराक से की वापसी

Advertisement
X

Advertisement

इराक से अमेरिका के अंतिम लडाकू ब्रिगेड ने कूच किया. तानाशाह सद्दाम हुसैन को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए अमेरिका द्वारा किए गए हमले के सात साल बाद अमेरिकी सेना की वापसी प्रक्रिया में यह एक बड़ा कदम है.

31 अगस्त की घोषित तय समयसीमा के भीतर आज चौथे स्ट्राइकर ब्रिगेड , दूसरी इंफेंट्री डिविजन ने इराक की सीमा को पारकर कुवैत में प्रवेश किया.

इराक में अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में परसो बगदाद सेना की बहाली केंद्र में फिदायिन हमलावरों ने 59 लोगों को मार गिराया । इस घटना के दो दिन बाद ही अमेरिकी सेना ने देश छोड़ा है.

Advertisement
Advertisement