scorecardresearch
 

अमेरिका का रक्षाबंधन है ‘सिबलिंग डे’

भाई-बहन का रिश्ता केवल भारत में ही नहीं दुनिया भर में सबसे प्यारे रिश्ते के तौर पर देखा जाता है. इसका सबूत है दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनने वाला ‘सिबलिंग डे.’

Advertisement
X

भाई-बहन का रिश्ता केवल भारत में ही नहीं दुनिया भर में सबसे प्यारे रिश्ते के तौर पर देखा जाता है. इसका सबूत है दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनने वाला ‘सिबलिंग डे.’ कई वर्ष तक अमेरिका में रह चुके डॉ. अमित मेहरोत्रा ने बताया कि अमेरिका के कई प्रांतों में इस दिन भाई-बहन विभिन्न समारोहों का आयोजन करते हैं और किसी उत्सव की तरह साथ में समय बिताते हैं.

Advertisement

डॉ. मेहरोत्रा ने कहा ‘अमेरिका के कई स्थानों पर इस दिन कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस दिन को अमेरिका के रक्षाबंधन के तौर पर देखा जा सकता है.’ उन्होंने बताया ‘वहां रक्षाबंधन की तरह राखी बांधने की परंपरा नहीं होती, लेकिन वे अपने तरीके से इस दिन को मनाते हैं. भाई-बहन अपने परिवारों के साथ आउटिंग पर जाते हैं और कई चचरें में भी विशेष आयोजन होते हैं.’ डॉ. मेहरोत्रा ने बताया कि इस दिन अमेरिका में भाई-बहनों के लिए डिपार्टमेंटल स्टोर्स में छूट भी दी जाती है.

दुनिया के कई हिस्सों में 12 अप्रैल को सिंबलिंग डे मनाया जाता है. इस दिन को सिबलिंग डे मनाने की शुरूआत एक अमेरिकी महिला क्लॉडिया ए इवार्ट ने की. क्लॉडिया ने अपने दोनों भाई-बहनों को इस दिन एक दुर्घटना में खो दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने भाई-बहनों की याद में इस दिन को सिबलिंग डे के रूप में मनाने की पहल की. क्लॉडिया ने इसके लिए कई गैर सरकारी संगठनों के साथ मिल कर अनाथ बच्चों के लिए चैरिटी की शुरूआत की. क्लॉडिया के प्रयासों की बदौलत अमेरिका के लगभग 63 प्रदेशों की सरकारों ने इस दिन को मान्यता दी है. अमेरिका के साथ ही यूरोप के कई देशों में भी इस दिन भाई-बहनों का उत्सव मनता है.

Advertisement

दिल्ली निवासी सुखबीर कौर के दो बच्चे अमेरिका में रह रहे हैं. सुखबीर के बच्चों के परिवार में सिबलिंग डे को उत्सव की तरह मनाया जाता है. सुखबीर ने बताया ‘हमारे दोनों बच्चों के बच्चे सिबलिंग डे को राखी की तरह मनाते हैं. इस दिन बच्चों के स्कूलों में भी भाई-बहनों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है. बच्चों के लिए यह दिन अमेरिका में राखी की तरह मनाया जाता है.’

Advertisement
Advertisement