scorecardresearch
 

अमेठी में लगे राहुल की गुमशुदगी के पोस्टर, लिखा- जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाएं गए हैं. इस मामले में कांग्रेस ने इसे BJPऔर RSS की साजिश करार देते हुए मुकदमा दर्ज कराने को कहा है. बता दें कि यह पोस्टर अमेठी के संसदीय क्षेत्र में विकास के कामों में कमी के कारण लगाया गया है.

Advertisement
X
अमेठी से सांसद राहुल गांधी
अमेठी से सांसद राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर चिपकाए गए हैं. इस मामले में कांग्रेस ने इसे BJP और RSS की साजिश करार देते हुए मुकदमा दर्ज कराने को कहा है. बता दें कि यह पोस्टर अमेठी के संसदीय क्षेत्र में विकास के कामों में कमी के कारण लगाया गया है.

इस मुद्दे पर अमेठी में जगह-जगह चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है कि राहुल लापता हैं, जिसके कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो रहा है. उनके इस व्यवहार से आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है. इसके अलावा इन पोस्टरों में लिखा गया है कि जो भी राहुल गांधी की जानकारी देगा उन्हें उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा.

इन पोस्टरों में निवेदक की जगह अमेठी की जनता लिखा गया है. हालांकि इसमें प्रकाशक और मुद्रक का नाम नहीं है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र ने राहुल गांधी के बारे में ऐसे पोस्टर लगाए जाने को लेकर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की साजिश करार देते हुए कहा कि इससे पहले भी ऐसी हरकतें होती रही हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.

Advertisement

 

भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इस घटनाक्रम का भाजपा और संघ से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि राहुल ने अगर अमेठी के लोगों के लिये अगर कुछ काम किया होता तो यह नौबत ही नहीं आती. 

इस बीच में पुलिस के अधीक्षक बी. सी. दुबे ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है. अगर उनकी तरफ से कुछ शिकायत आती है तो हम जांच की आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव के दौरान अमेठी आए थे. हालांकि एक अगस्त को राहुल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 को फोरलेन बनाने के लिये मकान तथा दुकानें हटाये जाने से प्रभावित अमेठीवासियों से लखनऊ में मुलाकात भी की थी.

 

Advertisement
Advertisement