scorecardresearch
 

कोरोना: विदेशी नागरिकों-NRI को तिरुपति मंदिर नहीं आने की सलाह

दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में कोरोना पैर पसार चुका है और दुनिया भर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है. भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में अबतक 59 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने विदेशी नागरिकों और प्रवासी भारतीयों से कहा है कि वे 28 दिनों तक मंदिर में नहीं आएं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • 28 दिनों तक मंदिर में विदेशियों को न आने की सलाह
  • भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ा, 59 पॉजिटिव केस

भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 59 हो गई है. पिछले तीन दिनों में ये मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आंध्र प्रदेश के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने विदेशी नागरिकों और प्रवासी भारतीयों को परामर्श जारी करते हुए कहा है कि वे भारत पहुंचने के 28 दिनों तक मंदिर में न आएं.

ये भी पढ़ें: Coronavirus Updates: कोरोना के खौफ से जम्मू में स्कूल, सिनेमा हॉल बंद, भारत में 60 केस कन्फर्म

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टीटीडी ने ये एडवाइजरी मंगलवार देर रात को जारी की है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया है ताकि श्रद्धालुओं में कोरोना का संक्रमण न फैल सके. बता दें कि भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने आते हैं.

भारत में 59 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

Advertisement

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के केस की संख्या 59 हो गई है. पिछले तीन दिनों में ये मामले बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है. सिर्फ मंगलवार को ही केरल में 10 से अधिक कोरोना वायरस के केस सामने आए. 29 फरवरी को इटली से एक एनआरआई परिवार दोहा होते हुए केरल पहुंचा.

केरल पहुंचे एनआरआई परिवार से फैला संक्रमण

इस परिवार की कोच्चि एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग नहीं हो सकी. इस परिवार में पति, पत्नी और एक बेटा है. इन्हें 7 मार्च को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जबरदस्ती पथानामथिट्टा अस्पताल में भर्ती कराया और इनकी कोरोना जांच कराई गई. रिपोर्ट में तीनों पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस परिवार की यात्रा का फ्लोचार्ट जारी किया. इसमें कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति उस वक्त वहां गया है तो जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करे.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: पहली बार वुहान पहुंचे चीन के राष्ट्रपति, कंपनियां खोलने के आदेश

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसी के बाद भारत में एंट्री दी जा रही है. सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement