संसद में मचे सियासी घमासान के बीच अब दौर डिनर पॉलिटिक्स को लेकर चल पड़ा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कांग्रेस सांसदों को डिनर पर बुलाया है, वहीं दिल्ली में ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सियासी दावत का लुत्फ उठाया. बुधवार को शरद पवार के घर जेडीयू और एसपी नेताओं के साथ दोनों मुख्यमंत्रियों की फिर से मुलाकात होनी है.
मानसून सत्र में सत्ता पक्ष का लगातार विरोध कर रही कांग्रेस का सियासी पलड़ा हल्का पड़ने लगा है, वहीं डिनर पॉलिटिक्स के जरिए सोनिया गांधी इसमें एक नया तड़का डाल सकती हैं. संसद भवन परिसर में बुधवार शाम आठ बजे कांग्रेस सांसदों की दावत है.
दूसरी ओर, दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी डिनर पॉलिटिक्स का स्वाद चखा. मंगलवार रात के खाने पर वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलीं. बुधवार को ममता एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर जाएंगी, जहां केजरीवाल के अलावा जेडीयू और समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक होनी है.
साथ मिलकर मजबूत होगा संघीय ढांचा
ममता ने केजरीवाल के साथ रात्रिभोज में मुलाकात के बाद कहा 'अगर हम साथ काम करते हैं तो हमारे राज्य मजबूत होंगे और हमारा संघीय ढांचा मजबूत होगा.' उन्होंने केजरीवाल से मुलाकात के बाद कहा, 'हम कल शरद पवार के आवास पर मिल रहे हैं. मेरे विचार से केजरीवाल वहां जा रहे हैं और एसपी व जेडीयू सहित अन्य दलों के नेताओं के आने की भी उम्मीद है.' केजरीवाल से मुलाकात के बारे में पूछने पर ममता ने कहा कि दोनों ने राजनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री से भी मिलेंगी ममता
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उन्हें 22 सितंबर को सहयोगात्मक संघवाद पर आयोजित सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया है. इससे पहले ममता बनर्जी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. इस दौरान ममता ने सोनिया के भाषण की तारीफ की. ममता ने दिल्ली में विश्व बांगला इम्पोरियम का उद्घाटन भी किया. वह बुधवार शाम चार बजे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाली हैं.
दूसरी ओर, ममता से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, 'हमें कई क्षेत्रों में साथ साथ काम करना है. अगर हमें देश को आगे ले जाना है तो साथ आना ही होगा.' उन्होंने कहा कि ममता जी मुझसे वरिष्ठ हैं और मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है. उनकी पार्टी बंगाल में गरीबों के विकास की वकालत कर रही है. दिल्ली में हम भी आम आदमी से जुड़े मुद्दे उठाते हैं. ममता और 'आप' के बीच कई साझा आधार हैं और हम साथ काम करेंगे.
पवार के घर सियासत की बैठक
इन सब के बीच, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर राजनेताओं की बैठक को नए उभरते राजनीतिक समीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जेडीय प्रमुख शरद यादव, एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहेंगे. विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मुलाकात के एजेंडा के बारे में पूछने पर पवार ने कहा, 'हम चाय पर मिल रहे हैं.'