scorecardresearch
 

तूफान 'वायु' पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान वायु पर केंद्रीय मंत्रालयों और मौसम विभाग से संबंधित एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस संभावित तूफान से नागरिकों को नुकसान न पहुंचे. 24 घंटे अधिकारी कंट्रोल रूम के जरिए चक्रवाती तूफान पर नजर रखेंगे. नेवी, सेना और वायुसेना के हेलिकॉप्टर सतर्क मोड़ पर एक्टिव हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (तस्वीर-एएनआई)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (तस्वीर-एएनआई)

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान वायु पर केंद्रीय मंत्रालयों और मौसम विभाग से संबंधित एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.

गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस संभावित तूफान से नागरिकों को नुकसान न पहुंचे. 24 घंटे अधिकारी कंट्रोल रूम के जरिए चक्रवाती तूफान पर नजर रखेंगे.

नेवी, सेना और वायुसेना के हेलिकॉप्टर सतर्क मोड़ पर एक्टिव हैं.चक्रवाती तूफान वायु गोवा और मुंबई के तटों पर अगले 12 घंटे में दस्तक दे सकता है.

बता दें चक्रवाती तूफान वायु गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इस बार तूफान का नाम भारत ने रखा है. 12 से 13 जून के बीच यह सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अभी इसकी गति 80 से 90 किमी प्रति घंटा है.

Advertisement
लेकिन सौराष्ट्र तट तक पहुंचते-पहुंचते यह 110 से 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा.

वहीं, पाकिस्तान मौसम विभाग के विज्ञानी अब्दुर राशिद ने बताया कि पाकिस्तानी तटों पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा. लेकिन इसकी वजह से पाकिस्तान के तटीय इलाकों में हीट वेव (गर्मी) बढ़ सकती है. यह तूफान आगे जाकर कैटेगरी-3 का चक्रवात बन सकता है.

Advertisement
Advertisement