केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान वायु पर केंद्रीय मंत्रालयों और मौसम विभाग से संबंधित एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
गृह मंत्रालय ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस संभावित तूफान से नागरिकों को नुकसान न पहुंचे. 24 घंटे अधिकारी कंट्रोल रूम के जरिए चक्रवाती तूफान पर नजर रखेंगे.
नेवी, सेना और वायुसेना के हेलिकॉप्टर सतर्क मोड़ पर एक्टिव हैं.चक्रवाती तूफान वायु गोवा और मुंबई के तटों पर अगले 12 घंटे में दस्तक दे सकता है.
बता दें चक्रवाती तूफान वायु गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इस बार तूफान का नाम भारत ने रखा है. 12 से 13 जून के बीच यह सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अभी इसकी गति 80 से 90 किमी प्रति घंटा है.
लेकिन सौराष्ट्र तट तक पहुंचते-पहुंचते यह 110 से 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा.Union Home Minister, Amit Shah, today chaired a high level meeting to review the preparedness of State and Central Ministries/Agencies concerned to deal with the situation arising out of Cyclone ‘VAYU’. pic.twitter.com/ME6UPelORO
— ANI (@ANI) June 11, 2019
वहीं, पाकिस्तान मौसम विभाग के विज्ञानी अब्दुर राशिद ने बताया कि पाकिस्तानी तटों पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा. लेकिन इसकी वजह से पाकिस्तान के तटीय इलाकों में हीट वेव (गर्मी) बढ़ सकती है. यह तूफान आगे जाकर कैटेगरी-3 का चक्रवात बन सकता है.