उत्तर प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक कामयाबी दिलाने वाले रणनीतिकार अमित शाह को पार्टी इनाम दे सकती है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले शाह पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, अपनी संगठनात्मक खूबियों के लिए मशहूर 50 साल के अमित शाह पार्टी में एक नया दौर शुरू कर सकते हैं, जो केंद्र सरकार से तालमेल बनाकर काम करेगी.
खबरों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद और 54 साल के पार्टी महासचिव जेपी नड्डा भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. लेकिन अमित शाह को ऐसे शख्स के रूप में देखा जा रहा है जो आगामी महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिला सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 80 में से 71 सीटें जीती थीं. अमित शाह प्रदेश के चुनाव प्रभारी थे. अब प्रदेश की 11 विधानसभाओं पर उपचुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि ये चुनाव भी अमित शाह की अगुवाई में लड़ा जाएगा.