बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अब उन सात राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है, जहां बीजेपी की पकड़ खास नहीं है. शाह केंद्र में अपनी पार्टी का स्पष्ट बहुमत होने का फायदा उठाकर इस मौके का इस्तेमाल सातों राज्यों में पार्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए करना चाहते हैं.
PM मोदी के भाई ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
ये सात राज्य हैं-तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह यहां पर पार्टी को मजबूत करने के लिए इन राज्यों के बीजेपी नेताओं के साथ पिछले कुछ दिनों से मीटिंग कर रहे हैं और आने वाले दिनों में भी बैठकों का यह सिलसिला जारी रहने वाला है. तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, केरल के पार्टी नेताओं से शाह की बैठक हो चुकी है और इस वीकेंड पर वो तेलंगाना और आंध्र के नेताओं से भी बैठक कर लेंगे.
केरल और पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के अपने नेताओं से कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के गिरे हुए मनोबल का फायदा उठाकर वहां पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक, शाह ने अपने स्थानीय नेताओं को अगले साल के चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए कहा है. शाह ने कहा है कि इन दोनों राज्यों में पार्टी के बाहर के उन उम्मीदवारों की सूची भी बनाई जाए, जो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर सीटें निकालने का दम रखते हैं.
बीजेपी इन राज्यों में मोदी सरकार के गुड गवर्नेंस और वहां हुए कम विकास तथा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के मूड में है.