scorecardresearch
 

मिशन बंगाल Day 2, पुरुलिया में अमित शाह ने लगवाए 'जय श्री राम' के नारे

बंगाल के दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीरभूम स्थित तारापीठ मंदिर में पूजापाठ करने के बाद पुरुलिया पहुंचे. जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पुरुलिया में कुछ दिन पहले ही बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

पश्चिम बंगाल के अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को बीरभूम स्थित तारापीठ मंदिर में पूजापाठ करने के बाद पुरुलिया पहुंचे. पुरुलिया में उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पुरुलिया में कुछ दिन पहले ही बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी.

बीजेपी अध्यक्ष ने मरहूम कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात की. बीजेपी कार्यकर्ता 35 वर्षीय दुलाल कुमार और 20 साल के त्रिलोचन महतो के शव क्रमशः 2 जून और 31 मई को लटकते पाए गए थे.

Live Updates:

-अमित शाह ने पुरुलिया में भाषण के दौरान जय श्री राम के नारे लगवाए. भाषण के अंत में लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट करने का आह्वान करते हुए सबसे भारत माता की जय के नारे लगवाने के बाद जय श्री राम के नारे लगवाए. इसके बाद वंदे मातरम कहकर भाषण का समापन किया.

Advertisement

अमित शाह- ममता बनर्जी अभी महागठबंधन बनाना चाहती है, मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि उन्हें इससे पहले अपने बंगाल पर ध्यान देना चाहिए, यहां उनकी जमीन खिसक रही है. बीजेपी अब दूसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी राज्य में 22 सीटों के साथ नंबर वन पार्टी बन जाएगी.

अमित शाह- मैं बंगाल के लोगों को बताना चाहता हूं कि रामकृष्ण परमहंस और बंकिम चंद्र चटर्जी की धरती हिंसा की धरती नहीं है. यह हमारे पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का गृह क्षेत्र है.

-अमित बोले- बंगाल में बीजेपी के 20 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है. ढेरों कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाया गया.

-अमित शाह का पुरुलिया में भाषण शुरू.

-अमित शाह पुरुलिया में लागदा गांव पहुंचे, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

इसके अलावा शाह पार्टी के सोशल मीडिया सेल के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इस बीच पुरुलिया के बीजेपी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के जोरदार स्वागत की तैयारी की है.

(फोटो-तापस)

मगर पार्टी का आरोप है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार बीजेपी के कार्यक्रम को असफल बनाने का प्रयास कर रही है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि पुरुलिया पुलिस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने की कोशिश कर रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि असमाजिक तत्वों की जांच के लिए वह नाका पर चेकिंग कर रही है.  पुलिस का कहना है कि 16 जगहों पर चेकिंग चल रही है क्योंकि ज्यादातर वाहन झारखंड और पड़ोसी जिलों से आ रहे हैं.

Advertisement

वहीं बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने कहा कि बंगाल में बवाल और धमाल होगा. इंतजार कीजिए और रैली की ताकत देखिए जबकि तृणमूल ने शाह की रैली को माहौल खराब करने के मकसद से आयोजित करने का आरोप लगाया है.  तृणमूल मंत्री शांतिराम महतो ने कहा कि अमित शाह पुरुलिया में माहौल खराब करने के लिए रैली कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के पुरुलिया जिला अध्यक्ष शांतिराम महतो ने कहा कि बीजेपी की आक्रामकता को रोकने के लिए इसी जगह पर रविवार को उनकी पार्टी की रैली होगी जिसे राज्य के तीन मंत्री संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement