scorecardresearch
 

सीबीआई की आजादी की वजह से सारे निदेशक विवाद में पड़ रहे हैं: अमित शाह

Amit Shah in India Today Conclave बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीबीआई विवाद पर कहा कि उनकी सरकार ने किसी संस्था में दखल नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार दखल देती तो किसी तरह का विवाद ही नहीं होता.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: India Today)
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: India Today)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के बीच हुए विवाद पर भी अमित शाह ने खुलकर बात की. सीबीआई अफसरों के बीच में हुए झगड़े पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सीबीआई को इतनी आजादी दी है कि सारे निदेशक विवाद में पड़ रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि अगर हमारी सरकार किसी भी संस्थान में दखल देती तो कोई झगड़ा ही नहीं होता. उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था देश से बड़ी नहीं होती है. दो साल के फिक्स टेन्योर की वजह से सीबीआई डायरेक्टर निरंकुश होते गए, उन्हें लगा कि कोई हटा नहीं सकता. बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि सीबीआई में जो विवाद हुआ था वह दो व्यक्तियों के बीच में था, जिसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं था.

Advertisement

विपक्ष द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग पर अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार सीबीआई नहीं चलाती है, सीबीआई के पास जो केस हैं वह उनके आधार पर ही कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर सीबीआई-ईडी के एक्शन पर उन्होंने कहा कि जो केस थे, उनपर ही कार्रवाई हो रही है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसी पर भी केस नहीं चलाया है. टीएमसी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मुकुल राय के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उनपर भी केस अभी जारी है, ऐसा नहीं है कि उनसे केस हटा लिया गया है.

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच का विवाद दुनिया के सामने था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने दोनों को लंबे समय तक के लिए छुट्टी पर भेज दिया था, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को पद पर बहाल कर दिया था. लेकिन उसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने आलोक वर्मा को पद से हटा दिया था.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ना सिर्फ सीबीआई बल्कि आरबीआई के मुद्दे पर भी खुलकर बात की. उन्होंने इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव पर भी खुलकर बात की.

Advertisement

आपको बता दें कि 1 और दो मार्च को नई दिल्ली में आयोजित हो रहे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में देश की बड़ी हस्तियां देश और दुनिया के मुद्दों पर बात करेंगी. इस कार्यक्रम में राजनीति, खेल, मनोरंजन समेत अन्य सभी क्षेत्रों के दिग्गज शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement