scorecardresearch
 

RBI या किसी भी संस्थान में मोदी सरकार का कोई दखल नहीं: अमित शाह

Amit Shah in India Today Conclave भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष द्वारा लगाए गए संस्थानों के आरोपों को निराधार बताया. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसी भी संस्थान में दखल नहीं देती है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: India Today)
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo: India Today)

Advertisement

 साल 2019 के सबसे बड़े कार्यक्रम इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के पहले दिन राजनीतिक दिग्गजों ने बहस में हिस्सा लिया. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर बात की. कांग्रेस समेत विपक्ष द्वारा लगाए गए संस्थाओं के दुरुपयोग के आरोप पर अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को इस सवाल को उठाने का अधिकार नहीं है. अमित शाह ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) या फिर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में कोई दखल नहीं दिया. विपक्ष जो आरोप लगा रहा है वह पूरी तरह से निराधार है. उन्होंने कहा कि आरबीआई एक्ट के तहत केंद्र सरकार रिजर्व बैंक को सुझाव दे सकती है, इसलिए हम सिर्फ सुझाव देते हैं.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष बोले कि जनता अर्थव्यवस्था पर जवाब मोदी सरकार से ही पूछेगी, इसलिए अर्थव्यवस्था को सही चलाने के लिए हमें ही एक्शन लेना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि इस दौरान हमने किसी भी तरह का दखल या जबरदस्ती नहीं की.

अमित शाह ने इस दौरान राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जिनकी पार्टी ने देश में आपातकाल लागू किया, उन्हें हमारे सामने सवाल खड़े करने का हक नहीं है.

आपको बता दें कि बीते दिनों जब रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दिया था, तब विपक्ष ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार आरबीआई में दखल कर रही है और जबरदस्ती सरकार के लिए पैसा जारी करने को कह रही है. हालांकि, विपक्ष के आरोपों पर केंद्र सरकार ने तब भी जवाब देते हुए इन्हें निराधार बताया था.

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी रैलियों में कई बार आरोप लगा चुके हैं कि बीजेपी सरकार देश के कई संस्थानों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोगों को बैठाना चाहती है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के इस सेशन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कई अन्य मुद्दों पर बात भी की. उन्होंने दावा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर पूर्ण बहुमत से केंद्र में सरकार बनेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आयोजन 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली में हो रहा है. राजनीति, खेल, अर्थजगत, बॉलीवुड समेत कई क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को कॉन्क्लेव के मुख्य वक्ता होंगे.

Advertisement
Advertisement