बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में नए आचार्यकुलम के परिसर का उद्घाटन करेंगे. योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि का कहना है कि आचार्यकुलम भारतीय शिक्षा पर आधारित स्कूल संचालित करेगा.
पतंजलि योगपीठ (ट्रस्ट) की ओर से मीडिया को को भेजे गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मैकाले की दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति के स्थान पर और उसका बेहतर विकल्प भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित आचार्यकुलम मॉडर्न एजुकेशन और का निर्माण कर रहा है. आचार्यकुलम इसी दिशा में एक नया कदम है.
Acharyakulam, is a combination of Vedic & Modern education and a drive towards freeing India from the clutches of Macauley’s education system. Patanjali welcomes Shri @AmitShah, Shri @tsrawatbjp and other dignitaries for the inauguration of the new campus 🙏 pic.twitter.com/SdyKVu4rPf
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) September 27, 2018
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दो दिन (27-28 सितंबर) पतंजलि योगपीठ में रहेंगे. इस दौरान हरिद्वार फेस-1 में गुरुवार को आचार्यकुलम परिसर का उद्घाटन करेंगे. साथ ही एक जनसभा और मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. गुरुवार शाम 7 बजे योगपीठ में आयोजित हवन और यज्ञ में हिस्सा लेंगे.
रिलीज में कहा गया है कि आचार्यकुलम में वेद पढ़ने वाले छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 99 फीसदी तक अंक प्राप्त किए हैं. इस स्कूल में 2 हजार छात्रों के रहने का इंतजाम है. इससे पहले साल 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्यकुलम का शुभारंभ किया था.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गुरुवार के कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण, आरएसएस के भैया जी जोशी और देश के अलग-अलग हिस्सों से पधारे साधु संत हिस्सा लेंगे.