scorecardresearch
 

केरल में संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ शाह की पदयात्रा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तीन अक्तूबर मंगलवार को केरल के कन्नूर जिले के त्रिवेंद्रम तक की राज्यव्यापी पदयात्रा का आगाज करेंगे. इसे जन यात्रा का नाम दिया है और ये 15 दिनों तक चलेगी.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisement

केरल में लगातार हो रही आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ पार्टी आलाकमान जमीन पर उतर कर संघर्ष करने की योजना बनाई है. केरल की वामपंथी सरकार के खिलाफ बीजेपी "जनसुरक्षा यात्रा" शुरू कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तीन अक्तूबर मंगलवार को केरल के कन्नूर जिले के त्रिवेंद्रम तक की राज्यव्यापी पदयात्रा का आगाज करेंगे. इसे जन यात्रा का नाम दिया है और ये 15 दिनों तक चलेगी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जवाडेकर ने कहा कि राज्य सरकार केरल में हिंसा का एक तांडव चला रखा है. इस तांडव के खिलाफ बीजेपी पदयात्रा कल से शुरू होगी और 17 अक्टूबर तक चलेगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में मंगलवार को जनसुरक्षा यात्रा कन्नूर से त्रिवेंद्रम तक की शुरुआत की जायेगी.  इस यात्रा में स्मृति ईरानी,गिरिराज सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अनंत कुमार और राजवर्धन सिंह राठौर, वीके सिंह और अन्य मंत्री अलग अलग दिन शामिल होंगे.

Advertisement

जावेड़कर ने बताया कि केरल में अभी तक 120 लोगो की हत्या हो चुकी है. खुद CM के क्षेत्र में 84 हत्या हुई हैं. केरल में जिस तरह से  बीजेपी और आरआरएस के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. उससे साफ समझा जा सकता है कि CPM केरल में माओवादी बन गई है. इसीलिए इस यात्रा को बीजेपी ने जनसुरक्षा यात्रा नाम दिया गया है.

उन्होंने कहा कि केरल में बीजेपी ने 15 फीसदी वोट मिले हैं, लेकिन आगे ये 30 फीसदी तक होने जा रहा है. यही वजह है कि राज्य सरकार बौखला गई है.

लेकिन हमलोग डरेंगे नहीं. इस यात्रा की अगुवाई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन करेंगे. केरल के 14 में से 11 जिलों से होकर ये यात्रा गुजरेगी.

Advertisement
Advertisement