देशभर में चल रही गोहत्या के लेकर विवाद की शुरुआत केरल से ही हुई थी. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी अपने तीन दिनों के दौरे पर केरल पहुंचे हैं. अमित शाह यहां अपने मिशन 2019 के तहत स्थानीय लोगों से मिलेंगे और समर्थन जुटाने की शुरुआत करेंगे. आपको बता दें कि हाल ही में यूथ कांग्रेस नेताओं के द्वारा गो वध किया गया था, जिसपर काफी हंगामा मचा है.
संघ की पकड़ का फायदा उठाएगी BJPपूरी ताकत लगाएगी बीजेपी
खबरों के मुताबिक बीजेपी राज्य में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. हाल ही में यहां हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी शासित प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों को राज्य में बुलाया गया था. गौरतलब है कि राज्य में जमीन का मुद्दा काफी बड़ा है, यहां लगभग 3 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास अपनी कोई जमीन नहीं है. तो वहीं राज्य में लगभग 6 लाख हेक्टेयर जमीन ऐसी है जिसपर कुछ ही लोगों का कब्जा है.
आपको बता दें कि केरल में 2016 में ही विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें लेफ्ट पार्टियों ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी का लक्ष्य है कि वह अभी से ही राज्य में पकड़ मजबूत करें और लोकसभा चुनावों में भी इसका फायदा उठा सके.