scorecardresearch
 

अटल की प्रार्थना सभा में अमित शाह से हुई बड़ी चूक

आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त को एम्स में अंतिम सांस ली थी. सोमवार को दिल्ली में प्रार्थना सभा में प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Advertisement
X
प्रार्थना सभा के दौरान अमित शाह
प्रार्थना सभा के दौरान अमित शाह

Advertisement

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के न्यौते पर इस सभा में सभी राजनीतिक दलों के नेता पहुंचे और उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि दी. लेकिन जब सभा को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित कर रहे थे, तब उनसे एक चूक हो गई.

दरअसल, अमित शाह जब अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बोल रहे थे तब उन्होंने कहा, ''अटल जी ने कभी पार्टियों से पहले देश को नहीं माना था, और वही विचारधारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता आगे बढ़ेगा.'' इतना ही नहीं अमित शाह जब बोलने आए तब हॉल में पूरी तरह से अंधेरा छा गया था. आपको बता दें कि इस प्रार्थना सभा में सभी राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित रहे थे. यहां सुनें...

Advertisement

सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. अटल जी एक अजातशत्रु राजनेता के साथ-साथ, एक संवेदनशील कवि, स्वभावगत पत्रकार और एक प्रखर वक्ता थे.

उन्होंने कहा कि अटल जी के जाने से देश के सामाजिक जीवन में जो रिक्तता खड़ी हुई है उसको भरना हमारे लिए संभव नहीं है. आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़कर और उसपे विजय प्राप्त करने वाले प्रखर योद्धाओं में से एक अटल जी थे. भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उसी विचारधारा पर चलेगा जिस विचारधारा पर अटल जी अपने पूरे जीवन चले.

आजाद ने पढ़ा मिर्जा गालिब का शेर

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इस प्रार्थना सभा अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ऐसे नेता थे जिनके भाषण सुनने को विपक्षी पार्टी के नेता भी तैयार रहते थे. इस दौरान उन्होंने मिर्जा गालिब का एक शेर पढ़ा. 'कितने शरीं हैं तेरे लब कि रकीब, गालियां खा के बे मज़ा न हुआ'.

 

गुलाम ने कहा कि आपकी जुबान इतनी मीठी है कि आप दुश्मन को गाली भी दें तो अच्छा लगे. ऐसे थे हमारे अटल जी. आजाद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी अपनी मौत के बाद भी सभी पार्टियों को एक कर गए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement