scorecardresearch
 

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिले अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और संगठन तथा सरकारों के बीच समन्वय की पैरवी की ताकि जनधन जैसी उपयोगी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जा सके.

Advertisement
X
बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह
बीजेपी के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और संगठन तथा सरकारों के बीच समन्वय की पैरवी की ताकि जनधन जैसी उपयोगी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जा सके.

Advertisement

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने के केंद्र के फैसले पर भी चर्चा की. यह फैसला किया गया कि बीजेपी का प्रत्येक जनप्रतिनिधि हर दिन एक घंटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान को देगा.

राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री की ओर से योजना आयोग के स्थान पर नए निकाय के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में उपस्थित थे.

बीजेपी के मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि नेताओं ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनधन योजना के बारे में भी चर्चा की. शाह ने मुख्यमंत्रियों ने कहा कि वे अपने राज्यों में इसे 100 फीसदी सफल बनाएं.
शाह के साथ मुलाकात के दौरान नए मुख्यमंत्रियों-मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), देवेंद्र फडनवीस (महाराष्ट्र)और लक्ष्मीकांत पारेसकर (गोवा) का अभिनंदन भी किया गया.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement