बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित शाह ने आज संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में शाह और भागवत के बीच आगामी विधानसभा चुनावों पर बात हुई.
शाह और भागवत के बीच यह मीटिंग करीब 75 मिनट चली. इस मीटिंग में मोहन भागवत के अलावा संघ में दूसरे नंबर के शीर्ष नेता भैयाजी जोशी भी मौजूद थे.
सूत्रों के मुताबिक संघ में एक धड़ा अमित शाह को बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने से खुश नहीं था. यह धड़ा नहीं चाहता था कि देश का प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष एक ही प्रदेश से हों.
संघ ने बीजेपी अध्यक्ष के लिए जेपी नड्डा के नाम को आगे बढ़ाया था लेकिन मोदी के करीबी शाह ने इस खेल में बाजी मार ली. बताया जाता है कि इस घटनाक्रम से संघ के भीतर पैदा हुई नाराजगी को दूर करने के मकसद से शाह ने आज आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की.
सूत्रों का कहना है कि शाह ने संघ प्रमुख को अपनी उस रणनीति से अवगत कराया जो देश के कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में अपनाएंगे. बैठक में दिल्ली विधानसभा के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई. महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई. महाराष्ट्र में इसी साल चुनाव होने हैं, ऐसे में शाह की संघ नेताओं से इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
शाह शुक्रवार को नागपुर पहुंचे. अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला नागपुर दौरा है. हवाई अड्डे पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विनोद तावड़े, सांसद अजय संचेती, पूर्व सांसद बनवारीलाल पुरोहित और स्थानीय नेता सुधाकर देशमुख, कृष्णा खोपड़े, विनोद कुम्हारे और चंद्रशेखर बवनकुले ने शाह की अगवानी की.
शाह ने नागपुर पहुंचते ही दीक्षाभूमि स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. यहां डॉक्टर अंबेडकर स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने विलास गोदघटे और सुधीर फुलजेले ने उनकी अगवानी की.बीजेपी अध्यक्ष ने बाद में फडनवीस, तावड़े, खाओपदे, देशमुख, पंकजा मुंडे और दूसरे अन्य नेताओं के साथ दोपहर भोज पर बैठक की.