‘अच्छे दिन’ पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर शुरू हुए विवाद पर बीजेपी ने मंगलवार को सफाई पेश की. पार्टी ने संबंधित मीडिया रिपोर्ट को ‘निराधार’ बताया. बीजेपी की ओर से दलील दी गई कि शाह ने भारत को उसका 'प्राचीन गौरव' फिर से हासिल कराने में 25 साल लगने की बात कही थी.
‘विश्व गुरू’ बनने में लगेंगे 25 साल: श्रीकांत शर्मा
बीजेपी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'शाह ने कहा था कि बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार को रोका है और महंगाई को कम किया है. उन्होंने कहा था कि सरकार पांच सालों
में भ्रष्टाचार खत्म करने और लोगों को रोजगार के अवसर दिलाने पर काम कर रही है. लेकिन भारत को ‘विश्व गुरू’ बनाने का सपना पूरा होने में 25 साल लगेंगे.'
रिपोर्ट के पीछे बीजेपी को बदनाम करने की साजिश: श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा ने कहा गलत रिपोर्ट दिखाकर बीजेपी को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा, 'मीडिया की रिपोर्ट निराधार है और बीजेपी को बदनाम
करने के बड़े षड़यंत्र का हिस्सा है.'
पीयूष गोयल ने जारी किया शाह के भाषण का हिस्सा
अमित शाह के बयान पर मचे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उनके उस भाषण का हिस्सा जारी किया जिसपर बवाल मचा है. गोयल ने कहा, 'बीजेपी छोटा
नहीं सोचती. अमित शाह के शब्दों और बयान को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है.'
25 साल वाली बात पहले कही होती तो नहीं मिलते वोट: केजरीवाल
इससे पहले आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने ट्वीट किया,
अगर चुनाव के पहले भाजपा बता देती कि ये लोग अच्छे दिन 25 साल में लाएंगे, तो क्या लोग इन्हें वोट
देते?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 14,
2015
क्या है पूरा मामला
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट ने अमित शाह के हवाले से कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सोमवार को भोपाल में एक बैठक में कहा था कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिनों का जो वादा किया है, उसे पूरा करने में 25 साल लगेंगे.'
भाषा से इनपुट