कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर आयकर विभाग की चार्जशीट के बाद बीजेपी ने बड़ा हमला किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया है कि चिदंबरम की 3 अरब डॉलर की संपत्ति विदेश में है. वहीं, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिदंबरम को कांग्रेस का नवाज शरीफ करार दिया है.
शुक्रवार को आयकर विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ 4 चार्जशीट दायर कीं. आयकर विभाग ने चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, पत्नी नलिनी और बहू श्रीनिधि के खिलाफ कालाधन मामले में चार्जशीट दायर की. चिदंबरम एवं उनके परिवार पर करीब 9 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति का खुलासा न करने को लेकर यह चार्जशीट दाखिल की गई है. बताया जाता है कि इंपोजिशन ऑफ टैक्स ऐक्ट, 2015 के तहत विभाग ने चेन्नई की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है.
आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद बीजेपी ने कांग्रेस की घेराबंदी की. पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस से जवाब मांगा और फिर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर यूपीए पर कालेधन के खिलाफ ठोक कदम न उठाने का आरोप लगाया.
अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि विदेश में अवैध संपत्ति और बैंक खाते रखने के लिए ब्लैक मनी एक्ट के तहत चिदंबरम और उनके परिवार पर 4 चार्जशीट दायर की गईं. आयकर विभाग ने चिदंबरम की प्रॉपर्टी का अनुमान 3 अरब डॉलर लगाया है.
शाह ने आगे लिखा, 'यह बताता है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कालाधन के खिलाफ लड़ने के लिए एसआईटी गठन से कदम क्यों खींच लिए.' उन्होंने ये भी लिखा कि कालाधन के खिलाफ मोदी सरकार ने सबसे पहले एसआईटी गठन करने का निर्णय लिया था.
Under the Black Money Act, 4 chargesheets have been filed against P Chidambaram and his family for possessing and operating several illegal assets and accounts in foreign countries. IT estimates illegal assets held by UPA's FM to be to the tune of 3 Bn dollars! #BlackMoneyOfPC
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2018
रक्षा मंत्री ने की नवाज शरीफ से तुलना
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पी. चिदंबरम को कांग्रेस का नवाज शरीफ तक कह डाला. दरअसल, नवाज शरीफ को विदेशी संपत्ति के मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा है. उन्होंने कहा कि चिदंबरम ने अपनी विदेशी संपत्ति का खुलासा नहीं किया. उनके पास यूके में 5.73 करोड़ और अमेरिका में 3.78 करोड़ की संपत्ति है. रक्षा मंत्री ने ये भी आरोप लगाया कि 21 विदेशी बैंकों में चिदंबरम की संपत्ति है.
निर्मला सीतारमण ने पी. चिदंबरम के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने चिदंबरम की विदेशी संपत्ति का जिक्र करते हुए राहुल गांधी से इस पर जवाब मांगा.
बता दें कि चार्जशीट में गंभीर आरोप लगाते हुए आयकर विभाग ने कहा है, 'चिदंबरम परिवार ने ब्रिटेन के 5, होलबेन क्लोज, बार्टोन में एक प्रॉपर्टी खरीदी है, जो 5.37 करोड़ रुपये मूल्य की है.' आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस प्रॉपर्टी के लिए कार्ति चिदंबरम के निजी अकाउंट से लंदन के मेट्रो बैंक के एक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए.
कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राफेल डील जैसे मुद्दे उठाकर मोदी सरकार पर पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि रक्षा मंत्री आधे से ज्यादा वक्त हमारे खुलासों पर पीयूष गोयल की रक्षा करने में लगाती हैं और राफेल डील पर खामोश रहती हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि अपने राजनैतिक विरोधियों को उलझाने के लिए तमाम एजेंसियों का सरकार बेजा इस्तेमाल कर रही है. पी. चिदंबरम के खिलाफ ये एक्शन भी इसी का उदाहरण है.