scorecardresearch
 

पूर्वोत्तर को 'अष्टलक्ष्मी' मानते हैं PM, जीडीपी में होगी अहम भूमिका: अमित शाह

अमित शाह ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर को विकास के निम्नतम स्तर तक लाने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस नीत मिजोरम को छोड़कर पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में बीजेपी, किसी अन्य दल या इसके सहयोगियों की सरकार है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं जो धन की देवी के आठ रूप हैं और उनकी दूरदृष्टि वाली नीतियों से क्षेत्र जल्द ही देश के जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला इलाका होगा.

अमित शाह ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर को विकास के निम्नतम स्तर तक लाने का आरोप भी लगाया. कांग्रेस नीत मिजोरम को छोड़कर पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में बीजेपी, किसी अन्य दल या इसके सहयोगियों की सरकार है.

बीजेपी अध्यक्ष शाह ने टाटा ट्रस्ट के साथ साझेदारी में राज्य में 19 कैंसर केयर अस्पतालों की यहां आधारशिला रखने के बाद कहा, ‘स्वतंत्रता के समय पूर्वोत्तर की बहुत ऊंची वृद्धि दर थी लेकिन क्षेत्र में ज्यादातर समय कांग्रेस का शासन रहा है और इनके शासनकाल में विकास निम्नतम स्तर तक पहुंच गया.’असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, अरूणाचल प्रदेश के उनके समकक्ष पेमा खांडू और टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा इस मौके पर पहुंचे थे.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि असम में सिर्फ दो साल से बीजेपी की सरकार है लेकिन फिर भी सरकार लोगों के बीच विश्वास और आत्मविश्वास पैदा करने में सफल रही है जिससे यह राज्य एक विकसित राज्य बनेगा. उन्होंने कहा,‘प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर को हमेशा ‘अष्टलक्ष्मी’ (देवी लक्ष्मी के आठ स्वरूपों) के रूप में माना है और सड़क और रेल संपर्क, आईटी सम्पर्क, औद्योगिक विकास और शिक्षा सुविधाओं पर ध्यान देकर इसके विकास को काफी महत्व दिया है.

प्रधानमंत्री 'एक्ट ईस्ट' नीति के जरिए क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने काफी व्यापक एवं प्रभावी स्वास्थ्य नीति बनाई थी जिससे देश के 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. शाह ने कहा कि सरकार के ‘मिशन इंद्रधनुष’ से देश में 18 करोड़ बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित होगा.

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने 19 अस्पतालों के निर्माण में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री और रतन टाटा को धन्यवाद दिया.

Advertisement
Advertisement