scorecardresearch
 

मोदी के 4 साल पर शाह बोले- वो मोदी को हटाना चाहते हैं, हम गरीबी

केंद्र में मोदी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी और मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचा रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

केंद्र में मोदी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी और मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचा रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा दिया. अमित शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी अपने वादे पर खरे उतरे हैं. मोदी जी के नेतृत्‍व में हमने एक भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सरकार दी है. नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए काम किया.' उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष नरेंद्र मोदी को हटाना चाहता है. जबकि मोदी के नेतृत्व में बीजेपी देश से भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और गरीबी को हटाना चाहती है.

-पीएम मोदी के ओडिशा दौरे और वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी किसी का लोकसभा चुनाव लड़ना तय नहीं है.

Advertisement

-सीमा पार से पाकिस्तान की हरकत पर अमित शाह ने कहा कि बीजेपी युद्ध का विकल्प अंतिम विकल्प मानती है.

-दलित उत्पीड़न हमारे समय में नहीं बढ़ी है, कांग्रेस के वक्त में लोगों को गांव खाली करने पड़ते थे.

-एनडीए के घटक दल टूटने पर शाह ने कहा कि टीडीपी गई तो नीतीश जी आ गए. 2014 के बाद 11 पार्टियां एनडीए में आई हैं.

-यूपी में हम पचास प्रतिशत का चुनाव लड़ने के लिए खुद को तैयार कर लेंगे, अभी एक साल बाकी है.

-हम चाहते हैं कि 2019 में शिवसेना और बीजेपी साथ में चुनाव लड़े.

-आरक्षण किसी भी पार्टी को समाप्त नहीं करने देंगे और न हम करेंगे.

-फिलहाल पेट्रोल और डीजल के जो दाम हैं, वो कांग्रेस के तीन सालों की सरकार के दौरान भी थे. लेकिन वो हमारी सरकार में तीन दिन के रेट से परेशान हो गए हैं. शाह ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है और दीर्घकालिक समाधान तलाशा जाएगा.

उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ये सिद्ध कर दिया है कि गांव के साथ ही शहरों के लिए भी काम किया जा सकता है. मोदी सरकार ने समाज कल्‍याण के काम को किया. नरेंद्र मोदी सरकार ने बहुत सारे द्वंद खत्‍म करने का काम किया है. एक दिन में 15 से 18 घंटे काम करने वाला प्रधानमंत्री देखने का हमारा सौभाग्‍य है.

Advertisement

शाह ने कहा, 'एक जमाने में अखबारों में 12 लाख करोड़ के भ्रष्‍टाचार के टाइटल बना करते थे, आज विकास के टाइटल बना करते हैं. मैं मानता हूं कि राज्‍यों के चुनाव में जीत मोदी सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर है.'

उन्होंने कहा कि सात करोड़ घरों में शौचालय पहुंचाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. सरकार ने बिना किसी घोटाले के इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा काम किया है. शाह ने ये भी कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने का काम किया है. भाजपा ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये हमारे लिए गौरव कि बात है.'

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए शाह ने ये भी कहा कि मेक इन इंडिया में बड़ा काम हुआ है. मोदी सरकार आने से पहले भारत में सिर्फ 2 मोबाइल कंपनियां थीं, जो अब 120 हो गई हैं और देश में ही बड़ी मात्रा में मोबाइल बनाए जा रहे हैं. साथ ही शाह ने ट्रिपल तलाक को मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप मानते हुए, उससे मुक्ति दिलाने के काम का श्रेय भी मोदी सरकार को दिया.

Advertisement
Advertisement