केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली के ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन को संबोधित किया. यहां पर अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी तारीफ में कसीदे भी पढ़े. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में लगे हैं.
गृह मंत्री बोले कि कोई सरकार 30 साल चलती है तो पांच बड़े फैसले ले पाती है, लेकिन मोदी जी की जो सरकार पांच साल चली इसने 50 से ज्यादा बड़े फैसले लेकर देश को परिवर्तित करने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि एक निर्णायक सरकार देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने इस दौरान जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसलों को बारे में बताया.
2013 का दृश्य मुझे याद है, भ्रष्टाचार चरम पर था, सीमाओं की सुरक्षा का कोई ठौर ठिकाना न था, आंतरिक सुरक्षा चरमाराई थी, महिलाओं की सुरक्षा ताक पर थी, प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था, तब लोगों को लगता था कि देश किस दिशा में बढ़ रहा है: श्री @AmitShah pic.twitter.com/FUyxIJ5fnX
— BJP (@BJP4India) September 17, 2019
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी से पहले बॉर्डर पर सुरक्षा की कमी थी, हर मंत्री खुद को प्रधानमंत्री मानता था और प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानता था. गृह मंत्री बोले कि पीएम मोदी ने पांच साल लगातार काम किया और अपने लक्ष्यों को पूरा किया.
अमित शाह ने कहा कि विचार के आधार पर न्यू इंडिया की कल्पना है और इसी के आधार पर महान भारत की कल्पना है, हम कहां तक पहुंचे हैं और कहां तक पहुंचने का लक्ष्य होगा ये सोचना होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर हमारी पार्टी का रुख पहले से ही साफ था, लेकिन अन्य पार्टियों के नेता भी कुछ ऐसा ही सोचते थे. पीएम मोदी को दुनिया के आठ देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. अमित शाह ने कहा कि आज भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
आपको बता दें कि यहां संबोधन से पहले अमित शाह ने ट्विटर के जरिए भी पीएम मोदी को बधाई दी थी. ना सिर्फ अमित शाह बल्कि मोदी कैबिनेट के अन्य मंत्री, विपक्षी पार्टियों के नेता भी जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री को बधाई दे रहे हैं.