इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में योग कार्यक्रम में शिरकत की. अमित शाह ने योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. शाह ने कहा, 'विश्व को भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है योग. पहले इंटरनेशनल योग दिवस की शुभकामनाएं.'
शाह ने कहा, 'मैं भगवान से
प्रार्थना करता हूं कि जो लोग आज विश्व योग दिवस में हिस्सा ले रहे हैं, उनकी
लंबी उम्र और खुशियां मिलें.' अमित शाह पटना में योग में शामिल तो हुए लेकिन उन्होंने कोई आसान नहीं किया. दो मुस्लिम लड़कियों ने पटना में योगासन कराया. योगस्थल पर अव्यवस्था फैली रही.
विश्व को भारतीय संस्कृति की अनमोल
धरोहर है "योग"
प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक
शुभकामनायें । pic.twitter.com/7WTUzcPaqW
&
mdash; Amit Shah (@AmitShahOffice) Ju
ne 21, 2015
50 हजार लोगों को
भेजा गया था निमंत्रण
आयोजन समिति के संयोजक संजीव चौरसिया ने बताया
कि योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 50 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया था.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रविवार सुबह छह बजे स्टेडियम पहुंचे थे.
स्टेडियम में विजुअल इफेक्ट के लिए चार बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गईं. योग कार्यक्रम के बाद शाह सुबह 10 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाह रविवार शाम में दिल्ली लौट जाएंगे.