कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान में राहुल गांधी के वार पर अमित शाह ने कुछ ही देर में पलटवार किया है. शाह ने सवाल किया है कि ये संविधान बचाओ अभियान है या वंश बचाओ अभियान?
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी लगातार यह कह रहे कि देश को संविधान कांग्रेस ने दिया है. ऐसा कहकर राहुल अंबेडकर का अपमान करने की अपने परिवार की परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं. नेहरू-गांधी परिवार ने अंबेडकर को जीवित रहते अपमानित किया था. यह बेहद शर्मनाक है.
शाह ने कहा कि अगर किसी पार्टी ने संविधान को नुकसान पहुंचाया है तो कांग्रेस पार्टी ही है. ये लोकतंत्र को नहीं मानते. ये वंशवाद को चलाना चाहते हैं.If there is one party that has destroyed the spirit of our Constitution, it is the Congress. They do not want rule of democracy but they want rule of dynasty. Hence this is a farce of a movement by their President. https://t.co/n6mWPBHIRC
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2018
कांग्रेस पार्टी फिर से समाज को बांटने और घृणा फैलाने वाले रास्ते पर चल रही है. पीएम के लिए वे लगातार ओछे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान हास्यास्पद होने के साथ-साथ यह विडंबना भी है. आजादी के बाद से अगर किसी पार्टी ने संविधान को नुकसान पहुंचाया है तो वो सिर्फ कांग्रेस है.
गौरतलब है कि कुछ देर पहले ही दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है. राहुल ने आरोप लगाया कि देश में जो भी संवैधानिक संस्था हैं, उन्हें दबाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के चार जज जनता के सामने इंसाफ के लिए गुहार लगाने आए थे. राहुल ने कहा कि सरकार ने उन्हें संसद में बोलने से रोका, अगर राफेल और नीरव मोदी के मुद्दे पर अगर मैं 15 मिनट संसद में बोलूं तो नरेंद्र मोदी जी खड़े नहीं हो पाएंगे.