बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ता रमिथ की केरल के कन्नूर जिले में हुई हत्या की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि ये हत्याएं सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक प्रतिशोध के कारण की है. इसकी सीबीआई से तुरंत जांच करवानी चाहिए.
अमित शाह ने कहा कि कि ऐसी हिंसा के लिए लोकतांत्रिक देश में कोई जगह नहीं है. राजनीतिक पार्टियों में अलग अलग विचारधारा और मतभेद हो सकते हैं. मगर इस तरह से किसी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या ठीक नहीं है. क्योंकि हिंसा का सहारा वह पार्टियां लेती हैं जो अपने विरोधियों के साथ राजनीतिक बहस नहीं कर सकती.
रमिथ के पिता की भी हुई थी हत्या
बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि कन्नूर केरल में मार्क्सवादी हिंसा का केंद्र रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पिनारथी में लोगों के साथ हो रही लगातार हिंसा सत्तारूढ़ एलडीएफ गठबंधन के असली मकसद को दिखाती है. इतना ही नहीं मृतक रमिथ के पिता भी इसी तरह की हिंसा के शिकार हुए थे जिनकी 2002 में हत्या कर दी गई थी. लगातार उनके घर वालों को भी प्रताड़ित किया गया है.
अमित शाह का कहना है कि कहीं ना कहीं यह दिखाती है कि मुख्यमंत्री के सरंक्षण में मार्क्सवादी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रायोजित हत्याए की जा रही हैं. उनका कहना है कि क्योंकि बीजेपी को लगातार सफलता मिल रही है इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़े हैं. इसके बावजूद भी केरल में बीजेपी को सबसे पसंदीदा राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरने से कोई रोक नहीं सकता. अमित शाह ने कहा कि मार्क्सवादी लोग बीजेपी से घबराए हुए हैं, मगर हम उनका डटकर मुकाबला करेंगे.