बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा और उन्हें वहां के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सौद द्वारा अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का जिक्र करते हुए दावा किया कि 'समावेशी विकास' के सरकार के एजेंडे की गूंज मुस्लिम जगत में भी महसूस की गई है.
शाह ने एक बयान में कहा, 'यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. यह परिलक्षित करता है कि सबका साथ, सबका विकास के मार्गदर्शक सिद्धांत की गूंज दुनिया भर में महसूस की गई और इसकी व्यापक सराहना हो रही है.' उन्होंने कहा कि सऊदी शाह मुस्लिमों के दो सबसे ज्यादा पवित्र मस्जिदों के संरक्षक हैं.
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब दुनिया की भू राजनीति में एक महत्वपूर्ण देश है. वहां इस्लाम के पवित्रतम धार्मिक केंद्र हैं. 'विश्व के सांस्कृतिक परिवेश में सऊदी अरब का काफी महत्व है.' उन्होंने कहा कि मोदी को सम्मान उनके नेतृत्व वाली राजग सरकार की 'प्रगतिशील और गतिशील विदेश नीति' को मिली एक और उचित मान्यता है.
शाह ने कहा कि मोदी का हमेशा मानना रहा है कि भारत की विविधता और सौहार्द उनकी ताकत है. भारत को वह 21वीं सदी का प्रमुख आर्थिक सुपर पावर बनाएंगे. उन्होंने इसे 'ऐतिहासिक नतीजों के साथ ऐतिहासिक यात्रा' करार दिया.
उन्होंने कहा कि आर्थिक संबंधों के विस्तार के लिए व्यापक विचार विमर्श से न सिर्फ भारत और सऊदी अरब को लाभ होगा बल्कि पूरे विश्व को फायदा होगा. शाह ने कहा कि मोदी की सऊदी अरब की यात्रा यह भी परिलक्षित करती है कि वह पश्चिम एशिया को कितना महत्व देते हैं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते और काम करते हैं. अमित शाह ने कामगारों के रिहायशी परिसर की उनकी यात्रा और उन लोगों के साथ जलपान का भी जिक्र किया.