scorecardresearch
 

अमित शाह बोले- देश की सुरक्षा में निजी सुरक्षा गार्डों की भूमिका अहम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि निजी सुरक्षा कर्मियों का देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है. निजी सुरक्षाकर्मी ही फर्स्ट लाइन ऑफ रिस्पांडर होते हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-IANS)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो-IANS)

Advertisement

  • अमित शाह ने कहा कि निजी सुरक्षा गार्डों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए
  • निजी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से रोजगार की अपार संभावनाएं हैं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि निजी सुरक्षा कर्मियों का देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की 5 ट्रिलियन इकोनॉमी के संकल्प के लिए निजी सुरक्षा एजेंसियों को तत्पर रहना चाहिए. निजी सुरक्षाकर्मी ही फर्स्ट लाइन ऑफ रिस्पांडर होते हैं. गृह मंत्री निजी सुरक्षा एजेंसियों के लाइसेंसिंग पोर्टल के लोकार्पण के अवसर पर बोल रहे थे.

अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों से कहा कि निजी सुरक्षा गार्डों के प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. सिक्युरिटी गार्डों का थानों के साथ सामंजस्य और संवाद होना चाहिए और आधुनिक तकनीकी प्रणालियों के साथ उनका प्रशिक्षण किया जाना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि इस तरह के नियम बनाए जाएंगे कि पोर्टल का अखिल भारतीय स्वरूप हो और एक राज्य में रजिस्टर एजेंसी के लिए दूसरे राज्य में कार्य करना आसान हो.

Advertisement

शाह ने कहा कि निजी सुरक्षा गार्डों के पुलिस वेरिफिकेशन में काफी समय लगता था. लेकिन अब 90% से ज्यादा थाने ऑनलाइन हैं जिससे गार्ड के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इस पोर्टल के माध्यम से सभी गार्डों और सुरक्षा एजेंसियों की अधिक से अधिक जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध होगी.

अमित शाह ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से जनता को सूचना प्राप्त होगी कि उनके शहर में कितनी सुरक्षा एजेंसियों को लाइसेंस हासिल है. ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन देकर लाइसेंस की प्रक्रिया की विश्वसनीयता बढ़ाने पर जोर देते हुए शाह ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से एक अभियान चलाकर जागरुकता के लिए कार्य करने को कहा.

गृह मंत्री ने कहा कि निजी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. उनका यह भी कहना था कि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक इन एजेंसियों के माध्यम से कार्य कर रहे हैं और एनसीसी तथा स्किल इंडिया सर्टिफिकेट धारकों को रोजगार में प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement