बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज एनडीएमसी सभागार में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों और तमाम बुद्धजीवियों की आज क्लास ली व सरकार की योजनाओं को साझा किया. आरएसएस के अनुषांगिक संगठन 'संकल्प' के संयोजन से इस बैठक का आयोजन किया गया था.
अमित शाह ने बुद्धजीवियों को अपने 35 मिनट के उद्बोधन में कहा कि बदलती राजनीति में केवल दो तरह की विचार धारा है एक दक्षिणपंथी और दूसरी वामपंथी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी राजनीति में क्यों है? इस देश में कई सौ पार्टियां हैं लेकिन उनका अपना कोई एजेंडा या उद्देश्य नहीं है.
अमित शाह ने मौके पर कहा कि बीजेपी कोई व्यक्ति पूजक पार्टी नहीं है. इसमें किसी को नहीं मालूम कि अगला अध्यक्ष कौन होगा. मोदी सरकार देश हित में काम कर रही है. नोटबंदी से देश को हुए लाभ के बारे में सभी जानते हैं.
उन्होंने मौके पर यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री को आजादी के सत्तर साल बाद भी शौचालय की बात करनी पड़ रही है क्योंकि 70 साल में देश में सभी घरों में आज भी शौचालय नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरह से काम कर रही है उसके पीछे एक मकसद है. भ्रष्टचार को जड़ से खत्म करना और गरीबों का कल्याण करना है.