बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पास की एक मस्जिद से अजान की आवाज आने पर कुछ देर के लिए चुप हो गए. इसके बाद अमित शाह ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने खिलाफ एक 'बहाना' नहीं देना चाहते थे. शारदा चिटफंड के पैसे से हुआ बर्धमान विस्फोट
अजान शुरू होने पर अपना 30 मिनट का भाषण बीच में रोकते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मुझे कुछ देर रुकने दीजिए. इसे (अजान के लिए मुअज्जिन का ऐलान) पूरा हो जाने दें. हम अपने खिलाफ ममता बनर्जी को कोई बहाना नहीं देना चाहते.’
अजान के वक्त जब कुछ बीजेपी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी, तो पार्टी अध्यक्ष ने अपने हाथ उठाए और उनसे शांत रहने को कहा. अमित शाह ने कहा, ‘हमें ममता दीदी को कोई बहाना नहीं देना चाहिए.’
गौरतलब है कि अमित शाह इन दिनों पश्चिम बंगाल में बीजेपी का जनाधार मजबूत करने में जुटे हुए हैं.
---इनपुट भाषा से