बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फेंस कर राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए विवादास्पद बयान की कड़ी निंदा की. राहुल ने कहा था कि सैनिकों के खून से पीएम मोदी दलाली कर रहे हैं, जिस पर कड़ा रुख इख्तियार करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने सभी सीमाएं लांघ दी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल के मूल में ही खोट है. पढ़िए अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 35 बड़ी बातें.
पहले दी बधाई
1. मैं भारतीय सेना को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बधाई देना चाहता हूं.
2. देश की मीडिया का भी मैं आभारी हूं. भारतीय मीडिया ने पूरी दुनिया में पाक की आतंकवाद को शह देने की पोल खोली है.
3. सरकार की कूटनीति को भी दुनिया के सामने रखने में सकारात्मक रोल निभाया है.
4. न केवल मनोबल बढ़ाया बल्कि खोजी पत्रकारिता के जरिए सच सामने लाया गया.
5. मीडिया का मैं हृदय की गहराई से धन्यवाद देता हूं.
पढ़िए: अमित शाह को कांग्रेस के 20 जवाब
फिर की खिंचाई
6. कुछ पार्टियों की ओर से इस स्ट्राइक के बारे में सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इससे हम दुखी हैं.
7. हमारा शुरू से यह प्रयास था कि सेना के इस ऑपरेशन को राजनीति का रंग छू न पाए.
8. कुछ पार्टियों ने सेना की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया.
9. स्ट्राइक की पीसी रक्षा मंत्रालय ने नहीं बल्कि डीजीएमओ ने रखी.
10. पर फिर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं. जिसने जान को अपनी हथेली में रखा, उनको संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है.
इसके बाद आया ट्रेंड
11. आप ने अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले इस स्ट्राइक पर सवाल उठाए.
12. पाक में ट्रेंड हो गया कि केजरीवाल सपोर्ट पाकिस्तान.
13. इससे ये जाहिर होता है कि केजरीवाल किसका हित सोच रहे हैं.
14. कल राहुल गांधी ने जब जवानों के खून की दलाली जैसा शब्द यूज किया तो उन्होंने सीमाएं पार कर दी.
15. दलाली किसने की. कोयला हो या बोफोर्स. मैं मानता हूं कि आपके जेहन में ये शब्द चढ़ गया है.
फिर दागे सवाल
16. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि सेना के इस बलिदान का क्या कोई मोल हो सकता है.
17. ये बयान कांग्रेस की मानसिकता बताता है.
18. खून की दलाली का बयान देश का अपमान है.
19. दस साल तक सेना की अनदेखी हुई. सिर्फ उनकी दलाली हुई.
20. आज जब सेना हर तरीके से मजबूत है तो आप उन पर आरोप लगा रहे हैं.
पढ़ें: 'जवानों की दलाली' वाले बयान पर अमित शाह ने राहुल को घेरा
इसके बाद दिखा दम
21. मैं समझ सकता हूं कि कभी हमें मौत के सौदागर, जहर की खेती और कभी खून की दलाली जैसे बयान आप देते रहे हैं.
22. सभी जानते हैं कि आपे पीएम मोदी के लिए क्या सोच रहे हैं.
23. जब भी आपने बयान दिए तब हम पूर्ण बहुमत से आए और आपकी जमानत जब्त हुई.
24. हम देश की सुरक्षा करने के लिए सक्षम हैं.
25. देश की सीमाओं का कोई अपमान नहीं कर सकता है. सिर काटने की प्रथा को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
फिर उड़ाई खिल्ली
26. पाकिस्तान में मचा हड़कंप ही सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत.
27. आलू की फैक्ट्री पर ध्यान दें राहुल गांधी.
28. सेना का हौंसला बढ़ाना हमारा दायित्व.
29. राहुल के बयान पर रुख साफ करें सोनिया गांधी.
30. राहुल के मूल में ही खोट है. हंसते हुए बोले- मूल नहीं मूल विचार.
इसके बाद आए पीएम
31. सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे दृढ़ इच्छाशक्ति पीएम मोदी की.
32. सर्जिकल स्ट्राइक सेना की उपलब्धि.
33. पाकिस्तान में हिट हो गए केजरीवाल.
34. राहुल को किसानों की समस्याओं की समझ, केवल आलू फैक्ट्री तक सीमित.
35. कभी नहीं करता राहुल के बयानों का विश्लेषण. देश की जनता के उत्साह से जुड़ने की जगह कांग्रेस पाकिस्तान की निराशा से जुड़ रही है.