बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी सांसदों से कहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार रहें. उन्होंने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान बतौर पार्टी अध्यक्ष सांसदों को नसीहतें दीं.
अमित शाह ने सांसदों को ताकीद की कि वे जिम्मेदारी के साथ सांसद निधि को खर्च करें. उन्होंने अपील की कि सभी एमपी संसद के सत्र में दौरान जरूर हाजिर रहें.
बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक गुरुवार को हुई. यह मीटिंग इस मायने में खास है कि पार्टी संसदीय दल की बैठक में पहली बार अमित शाह शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अमित शाह ने भी अन्य सदस्यों को संबोधित किया. बीजेपी संसद में पार्टी की आगे की रणनीति बनाने में जुटी है कि किस तरह जरूरी बिलों को पारित करवाया जाए और विपक्ष के हमलों का किस तरह जवाब दिया जाए.
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह के गृहमंत्री बनने के बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह अमित शाह पार्टी अध्यक्ष बनाए गए. वे लंबे अरसे से नरेंद्र मोदी के करीबी रहे हैं. इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें यूपी का प्रभार सौंपा गया था, जिसमें पाटी ने शानदार प्रदर्शन किया.