अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह देशभर में दो बार पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
शाह बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने के प्रयासों के तहत 14 अप्रैल से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. शाह वहां चुनावों के लिए रणनीति तय करने के लिहाज से पार्टी के नेताओं से सलाह मशविरा करेंगे.
सूत्रों ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष शाह 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के अवसर पर पटना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राज्य में दलित मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए यह दिन तय किया गया है. बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने हैं और बीजेपी पहली बार अपने दम पर राज्य की सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है.
पार्टी को राज्य में दलित नेता रामविलास पासवान का समर्थन प्राप्त है और पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री तथा दलित नेता जीतन राम मांझी की नीतीश कुमार के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन कर रही है.