2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने देश के कई हिस्सों में अपना दौरा शुरू कर दिया है. इसी पड़ाव में अमित शाह आज पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. अमित शाह यहां पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके अलावा कई बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. बीते दिनों पुरुलिया में ही दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद राजनीति काफी गर्म हुई थी.
अमित शाह करीब 11 बजे पुरुलिया पहुंचेंगे. यहां वह पार्टी की सोशल मीडिया टीम के साथ आने वाले चुनावों के लिए रणनीति तय करेंगे. इसके अलावा शहर के बुद्धिजीवियों से भी बात करेंगे.
तत्पश्चात वह एक जनसभा के लिए पुरुलिया जायेंगे और वहां उन भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों के सदस्यों से मिलेंगे जिनकी हत्या कर दी गई थी. आपको बता दें कि हाल ही में दो जून और 31 मई को दो भाजपा कार्यकर्ता 35 वर्षीय दुलाल कुमार और 20 वर्षीय त्रिलोचन महतो फांसी के फंदे से लटकते हुए मृत मिले थे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दौरे से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया है. अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बीरभूम पहुंचेंगे. इसके पहले रामपुर हाट से बीरभूम का पूरा रास्ता ममता बनर्जी के पोस्टर-कटआउट से पट गया है. रास्ते भर में टीएमसी नेता और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा टीएमसी के जिला अध्यक्ष अणुब्रत के बड़े-बड़े कटआउट दिख रहे हैं.
ममता बनर्जी के गढ़ को भेदने की कोशिश
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में बीजेपी अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी. यहां पर लोकसभा की 42 सीटें हैं. हाल के पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया था. यहां बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं पर हमले के मामले को जोरशोर से उठाएगी और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए चुनाव में उतरेगी. बीजेपी का मकसद कांग्रेस और वामदलों के वोटों को अपने पक्ष में लाने का है. बीजेपी अध्यक्ष का लक्ष्य पश्चिम बंगाल से 26 सीटें जीतने का है.