सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह से रविवार को फिर पूछताछ होगी. उनका लैपटॉप और कम्प्यूटर भी जब्त हो सकता है. सीबीआई ने शनिवार को गांधीनगर में अमित शाह से 9 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में गिरफ्तार हुए गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह को जब शनिवार सुबह पूछताछ के लिए गांधीनगर में सीबीआई दफ्तर लाया गया, तो उनके सामने सवालों की झड़ी लगा दी गई. पूछताछ सुबह दस बजे शुरू हुई और शाम तक अमित शाह से 300 सवाल पूछे गए, लेकिन वे हर सवाल पर याद न होने की बात कहते रहे. सीबीआई की मानें, तो पूछताछ के दौरान अमित शाह सवालों से बचते रहे.
सूत्रों के मुताबिक 9 घंटे तक चली पूछताछ के दौरान अमित शाह से कई अहम सवाल पूछे गए. शाह से पूछा गया कि क्या वे सोहराबुद्दीन मुठभेड़ के बारे में क्या जानते हैं? सीआईडी के उस वक्त के डीआईजी रायगर को क्यों हटाया गया? गीता जौहरी को जांच से जुड़े क्या आदेश दिए गए थे? कौसर बी की हत्या में उनकी क्या भूमिका है? बंजारा, पांडियन और दिनेश एम एन से वे लगातार क्यों बात कर रहे थे? बंजारा पांडियन और दिनेश एम एन से उनकी क्या बात हुई, आदि.{mospagebreak}अदालत ने पूछताछ के लिए अमित शाह को दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है और इसी दौरान उन्हें पूछताछ के लिए साबरमति जेल से सीधा सीबीआई दफ्तर लाया गया था. बहरहाल सीबीआई ने कहा है कि वो रविवार को अमित शाह से दोबारा पूछताछ करेगी. इतना ही नहीं, जांच में जुटी टीम अमित शाह का लैपटॉप भी खंगालने वाली है, क्योंकि जांच से जुड़े अधिकारियों को लगता है कि अमित शाह के कंप्यूटर से कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं.