scorecardresearch
 

गुरमेहर पर अमिताभ की खामोशी, ट्विटर पर लोगों ने की खिंचाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर सियासी नेताओं के साथ बॉलीवुड सितारे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मगर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस मसले पर जवाब देने से बचते नजर आए.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर सियासी नेताओं के साथ बॉलीवुड सितारे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मगर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस मसले पर जवाब देने से बचते नजर आए.  ट्विटर पर अमिताभ के जवाब से लोग खुश नहीं दिखे और उन पर तंज कस डाले.

Advertisement

अमिताभ ने क्या कहा
अमिताभ बच्चन ने गुरमेहर पर बोला, 'मैं इस बारे में जो भी सोचता हूं, वह मेरी निजी राय है. अगर मैं आपको बता दूंगा तो यह सार्वजनिक हो जाएगी.' अमिताभ के इस जवाब को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दिया. इसके बाद ट्विटर पर अमिताभ को लेकर तंज कसे जाने लगे.

ट्वीट पर जवाब में कुछ लोगों ने बिग बी को चालाक बता दिया. ट्विटर हैंडल @007sg से लिखा गया, 'इसे कहते हैं स्‍मार्ट इंसान, कुछ सीखिए पढ़े-लिखे जावेद अख्‍तर.'

 

वहीं @abhishek58 हैंडल से लिखा गया, 'वह (अमिताभ) हमेशा सेफ खेलते हैं. वह सरकार के खिलाफ बोलने से डरते हैं. कहां के हीरो हो सर आप?”

बता दें कि गुरमेहर के मसले पर गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को कम पढ़ा लिखा बता दिया था. उनके इस ट्वीट पर पहलवान योगेश्वर दत्त समेत कई दिग्गजों ने पलटवार किया था.

Advertisement

इस बीच अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यदि कोई ट्विटर और फेसबुक पर है तो उसे ट्रोल के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही बिग बी ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर आपको अपशब्दों के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, मैं इसका आनंद उठाता हूं.

Advertisement
Advertisement