दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर सियासी नेताओं के साथ बॉलीवुड सितारे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मगर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस मसले पर जवाब देने से बचते नजर आए. ट्विटर पर अमिताभ के जवाब से लोग खुश नहीं दिखे और उन पर तंज कस डाले.
अमिताभ ने क्या कहा
अमिताभ बच्चन ने गुरमेहर पर बोला, 'मैं इस बारे में जो भी सोचता हूं, वह मेरी निजी राय है. अगर मैं आपको बता दूंगा तो यह सार्वजनिक हो जाएगी.' अमिताभ के इस जवाब को समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दिया. इसके बाद ट्विटर पर अमिताभ को लेकर तंज कसे जाने लगे.
What I feel about this is my personal view, if I tell it to you it will become public: Actor Amitabh Bachchan on #GurmeharKaur pic.twitter.com/DgJbfzoYbH
— ANI (@ANI_news) March 1, 2017
ट्वीट पर जवाब में कुछ लोगों ने बिग बी को चालाक बता दिया. ट्विटर हैंडल @007sg से लिखा गया, 'इसे कहते हैं स्मार्ट इंसान, कुछ सीखिए पढ़े-लिखे जावेद अख्तर.'
@ANI_news This is called the smart man Learn something Mr Educated @Javedakhtarjadu
— CASumit!! (@007sg) March 1, 2017
वहीं @abhishek58 हैंडल से लिखा गया, 'वह (अमिताभ) हमेशा सेफ खेलते हैं. वह सरकार के खिलाफ बोलने से डरते हैं. कहां के हीरो हो सर आप?”
@ANI_news likes always he plays safe, he is too afraid to speak against govt in power, kaha kay hero ho sir aap?
— Abhishek goel (@abhishek58) March 1, 2017
बता दें कि गुरमेहर के मसले पर गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को कम पढ़ा लिखा बता दिया था. उनके इस ट्वीट पर पहलवान योगेश्वर दत्त समेत कई दिग्गजों ने पलटवार किया था.
इस बीच अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यदि कोई ट्विटर और फेसबुक पर है तो उसे ट्रोल के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही बिग बी ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर आपको अपशब्दों के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा, मैं इसका आनंद उठाता हूं.