लंबे अरसे से बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK प्रमुख जे जयललिता ने 5 दिसंबर रात 11:30 बजे आखिरी सांसें ली. अम्मा के नाम से मशहूर रहीं जयललिता के निधन से पूरा देश सदमे में है. पीएम मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह समेत बॉलीवुड और सिनेमा जगत की हस्तियों ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी है. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने कहा कि जयललिता के निधन पर दुखी हूं, वे एक साहसी महिला थीं.
जयललिता के निधन पर तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता एक बहादुर बेटी थीं, जिसे देश ने आज खो दिया.
अम्मा के निधन पर शाहरुख खान ने दुख जाहिर किया. उन्होंने अपने ट्वीट किया, 'जयललिता के जाने से दुखी हूं. अल्लाह उनकी रूह को शांति दे.
इसके अलावा तमिल एक्टर पार्थिबन, जेयम, रवि, त्रृषा कृष्णन, श्रुति हसन और डायरेक्टर गौतम वासुदेव मेनन ने भी अम्मा को श्रद्धांजलि दी है.
जयललिता के निधन के बाद ओ पनीरसेल्वम तमिलनाडु के नए सीएम बने हैं. रविवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद पनीरसेल्वम ने देर रात सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान उनकी जेब में जयललिता की फोटो थी.
जयललिता का अंतिम संस्कार मंगलवार को मरीना बीच में किया जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर राजाजी हॉल में रखा गया है.
T 2463 - Jayalalitha ji the only CM of a State that celebrated 100 years of Indian Cinema .. from all regions .. most admirable ! pic.twitter.com/W2pcsVKhYL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 5, 2016