बॉलीवुड के मेगास्टार यानी अमिताभ बच्चन ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मोदी और बिग बी की इस मुलाकात के विषय में अभी कुछ खास पता नहीं चला है, आखिर इन दोनों सदी के महानायकों ने आपस में मुलाकात क्यों की है.
पीएमओ ने ट्वीट के जरिए इस मुलाकात की जानकारी दी.
ट्विटर पर दोनों की मुलाकात की तस्वीर भी साझा की गई है. मुलाकात के दौरान मोदी और अमिताभ दोनों ही सफेद कुर्ता-पायजामा और शॉल में थे.Shri Amitabh Bachchan met the Prime Minister. @SrBachchan pic.twitter.com/ms8c0wB1P3
— PMO India (@PMOIndia) December 20, 2014
बिग बी आए दिन ट्वीटर के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते रहते हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी बिग बी के काम की तारीफ फेसबुक और ट्वीटर के जरिए करते नजर आते हैं.
बिग बी और प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी कई बार एक दूसरे से मुलाकात कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए अमिताभ बच्चन का नाम भी लिया था. साथ अमिताभ बच्चन गुजरात टूरिज्म के ब्रांड एमिस्डर भी हैं। इन दोनों महानायकों की मुलाकात इनके चाहने वालों के लिए काफी खुशी की बात है.