संसद पर आतंकी हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमिताभ बच्चन ने कहा है कि देश के कानून ने अपना काम किया.
उन्होंने कहा कि अफजल को कानून के तहत फांसी दी गई है. इसलिए देश के कानून को वो सलाम करते हैं.
उन्होंने कहा कि कानून के सामने हम सब बराबर हैं और हरेक व्यक्ति को कानून का पालन करना चाहिये. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी तहकीकात के बाद कानून का पालन किया गया है.
अफजल फांसी दिए जाने के मुद्दे पर करीब दस साल तक तिहाड़ जेल में रहा. उसे वर्ष 2001 के संसद हमले में दोषी ठहराया गया था. एक विशेष अदालत ने उसे 2002 में फांसी की सजा दी थी जिसे बाद में उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2005 में सही ठहराया था. कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नामंजूर कर दिया था. 09 फरवरी, 2013 शनिवार को तड़के उसे फांसी दे दी गई.