scorecardresearch
 

अमिताभ ने भेजा उत्तराखंड में फंसे लोगों को संदेश,कहा हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ

उत्तराखंड में आई तबाही पर अमिताभ बच्चन ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस संकट की घड़ी में हम सहायता और प्रार्थना करें. यहां पढ़ें, अमिताभ का ऑडियो संदेश, शब्दशः...‘नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

उत्तराखंड में आई तबाही पर अमिताभ बच्चन ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस संकट की घड़ी में हम सहायता और प्रार्थना करें. यहां पढ़ें, अमिताभ का ऑडियो संदेश, शब्दशः...
‘नमस्कार,
मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं. दुखद समाचार ये है कि उत्तराखंड में ये जो बाढ़ आई है, बरसात बहुत ज्यादा हो गई है. हमारे जितने भी बहुत सारे तीर्थ स्थान हैं, उनको बाढ़ की वजह से काफी कष्ट हुआ है. केदारनाथ में खास तौर से.
केदारनाथ मैं गया हूं एक बार. वहां इस तरह का माहौल है, वातावरण है, बहुत ही धार्मिक, बहुत अच्छा लगता है. लेकिन कुछ दृश्य देखकर और वहां से जो खबरें आ रही हैं, उन्हें सुनकर बहुत कष्ट होता है, दुख होता है. बहुत सारी जानें चली गई हैं.
हम बस यही प्रार्थना कर सकते हैं कि जो लोग वहां फंस गए हैं, वे सही सलामत लौट आए हैं, दुर्भाग्यवश जिनकी मृत्य हो गई है वहां पर, उनको हम अपनी प्रार्थनाएं, सदभावना और संवेदना भेजना चाहते हैं. उनके कष्ट में हम उनके परिवार के साथ हैं.
जो कुछ भी हम लोग से हो सकता है अपनी ओर से, वो करने का प्रयास कर रहे हैं. शायद कुछ चंदा वगैरह भी इकट्ठा किया जा रहा है. ताकि जो पीड़ित हैं, उनको सहायती मिल सके. अपनी ओर से जितना भी बन सकता है, हम करने का प्रयत्न कर रहे हैं.

और जो लोग उत्तराखंड की तरफ हैं. हमारी बातें सुन रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं.उम्मीद करते हैं कि ये जो भी दुर्घटना हुई है, ये संकट की घड़ी है, ये जल्दी से जल्दी आपके जीवन से दूर हो और आप एक बार फिर सही तरीके से अपना जीवन व्यतीत कर सकें.

नमस्कार, धन्यवाद.’

Advertisement
Advertisement