scorecardresearch
 

राज ठाकरे से मंच साझा करने पर अमिताभ बच्चन सपा के निशाने पर

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन पर उत्तर भारतीयों का अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने अमिताभ के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल भी किया है. आजमी ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ मंच साझा करने पर अमिताभ बच्चन को निशाने पर लिया. बता दें कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन सपा सांसद हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन के खिलाफ पोस्टर वार
अमिताभ बच्चन के खिलाफ पोस्टर वार

समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन पर उत्तर भारतीयों का अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने अमिताभ के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल भी किया है. आजमी ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के साथ मंच साझा करने पर अमिताभ बच्चन को निशाने पर लिया. बता दें कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन सपा सांसद हैं.

Advertisement

अमिताभ ने राज ठाकरे के साथ अपने 5 साल पुराने मतभेदों को भुलाते हुए एक कार्यक्रम में शिरकत की थी, जिसमें मनसे अध्यक्ष भी थे. राज ने इस मौके पर कहा कि उनके और अमिताभ के बीच जो हुआ, वह अतीत की बात हो गई.

दोनों ने मुंबई के षणमुखानंद हॉल में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की फिल्म संस्था महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना के सातवें वार्षिक समारोह में साथ-साथ भाग लिया था.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आजमी ने कहा कि वह अमिताभ को राज के साथ देखकर दुखी हुए. आजमी ने कहा कि अमिताभ को बताना चाहिए कि ठाकरे ने केवल उन्हें स्वीकार किया है या उत्तर भारत के सभी लोगों को स्वीकार किया है. इसका प्रचार एक पोस्टर के जरिए किया गया है, जिसमें लिखा है, 'अमिताभ बच्चन की राज ठाकरे से दोस्ती या परप्रांतियों और उत्तर भारतीयों से गद्दारी.'

Advertisement

सपा नेता ने कहा, 'अमिताभ जी को मनसे अध्यक्ष से कहना चाहिए कि उत्तर भारतीयों के प्रति नफरत छोड़ें और उत्तर भारतीयों से माफी भी मांगे.' उन्होंने कहा, 'राज ठाकरे राजनीति कर रहे हैं और क्षेत्रीय आधार पर देश को बांटते हुए मराठी भाषी लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.' इस बीच कांग्रेस ने भी मनसे नेता पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, 'राज ठाकरे ने अंतत: अपनी गलती मान ली. उन्होंने वोट हासिल करने के लिए दोहरा रख अपनाया है.'

Advertisement
Advertisement