बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन समाज सेवा से जुड़े रहते हैं. हाल ही में वे पानी बचाव के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम का समर्थन करते नजर आए थे. अब वे असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी आगे आ गए हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लोगों से असम बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद मांगी है. बिग बी ने कई सारे ट्वीट्स शेयर किए हैं और लोगों से मदद की अपील की है.
अमिताभ ने ट्वीट किया है कि असम मुश्किल में है. बाढ़ ने बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. हमारे भाई-बहनों की मदद के लिए केयर और मदद भेजने की जरूरत है. मुख्यमंत्री राहत फंड में आर्थिक सहायता भेजें. मैंने यह कर दिया है. क्या आपने किया?गौरतलब है कि असम में बारिश और बाढ़ की कहर जारी है. असम में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या सोमवार को 67 हो गई, जबकि वन विभाग के अधिकारियों ने 187 जानवरों के मारे जाने की बात कही है. इसमें 15 एक सींग वाले गैंडे, एक हाथी और 100 से अधिक हिरण शामिल हैं.
Assam is in distress .. the floods have caused great damage .. send care and assistance for our brothers and sisters .. contribute generously to the CM Relief Fund .. I just did .. HAVE YOU ..? 🙏🙏🙏 https://t.co/DZIpxZ0eOl
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 23, 2019
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अब तक मरने वालों की संख्या 67 हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं.बाढ़ से सोमवार तक 33,55,837 लोग अभी भी प्रभावित हैं. बाढ़ से धेमाजी, बिस्वनाथ, दरांग, बरपेटा, नालबाड़ी, चिरांग, बोंगइगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सलमारा, कामरूप (मेट्रो), कामरूप, मोरीगांव, नागौन, जोरहाट, गोलाहाट व कचर जिले के 2000 से ज्यादा गांवों पर असर पड़ा है.
अमिताभ बच्चन की बात करें तो वे इन दिनों गुलाबो सिताबो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा वे अपने पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां संस्करण लेकर दर्शकों के बीच जल्द ही हाजिर होंगे. केबीसी 11 के प्रोमो वीडियो आने शुरू हो गए हैं.